Hindi vyakaran question answer: हिंदी व्याकरण क्वेश्चन आंसर 2024 सभी इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर

Hindi vyakaran question answer

Hindi vyakaran question answer: हिंदी व्याकरण क्वेश्चन आंसर 2024 सभी इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर जितने भी हिंदी पेपर का एग्जाम देंगे उसमें से 20% हिंदी व्याकरण से क्वेश्चन पूछा जाता है इस आर्टिकल में सारा क्वेश्चन इंपॉर्टेंट दिया गया है इसमें सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर शॉर्ट बनाया गया है इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ कर रख ले क्योंकि 2024 के एग्जाम में हिंदी व्याकरण से क्वेश्चन आंसर इसी तरह का पूछा जाएगा।

[1]. संज्ञा किसे कहते हैं इसका भेद सहित लिखें।

=किसी व्यक्ति वस्तु स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।, संज्ञा के पांच भेद होते हैं।

(I). जातिवाचक संज्ञा=>ऐसा संज्ञा जिससे एक प्रकार के वस्तु अथवा व्यक्ति का बोध होता है उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे मनुष्य, घर

(ii) व्यक्ति वाचक संज्ञा=>वैसा संख्या जिस किसी भी खास व्यक्ति यह एक वस्तु का बोध होता है उसे व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते हैं ।जैसे राम, गंगा

(iii) भाववाचक संज्ञा=>जिस संज्ञा से व्यक्ति या वस्तु का गुण या धर्म या व्यापार का बोध होता है उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे,लंबाई ,बुढ़ापन ,ईमानदारी

(iv) समूह वाचक संज्ञा=>की संज्ञा से वस्तु अथवा व्यक्ति के समूह का बोध होता है उसे समूह वाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे, सभा मंडल

(v) द्रव वाचक संज्ञा=>जिस संज्ञा मैं नापतोल वाला वस्तु का बोध होता है उसे दृव्वाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे, दूध ,तेल ,घी ,लोहा

Hindi vyakaran question answer
    Hindi vyakaran question answer

[2] सर्वनाम किसे कहते हैं उसके भेद सहित लिखें।

=>संज्ञा के बदले आने वाला राष्ट्र को सर्वनाम कहते हैं जैसे, तुम ,में ,वह ,आप

#सर्वनाम के छह भेद होती है।

I. पुरुषवाचक सर्वनाम=>वैसा कर नाम जो पुरुषों को नाम के बदले आता है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे, मैं ,हम, तुम

ii निजवाचक सर्वनाम=>वैसा कर नाम जिससे किसी निजी वस्तु का बोध होता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे ,आप

iii निश्चयवाचक सर्वनाम=>वैसा सर्वनाम की से किसी वस्तु का निश्चित होने का बोध होता है उसे नीचे वाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे यह ,वह

iv अनिशाचे वाचक सर्वनाम=>वैसा सर्वनाम जो किसी निश्चित वस्तु को दिशा ना होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं जैसे कोई, कुछ

v संबंधवाचक सर्वनाम=>जिस सर्वनाम से किसी दूर सर्वनाम के साथ संबंध स्थापित किया जाता है उसे संबंध वाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे ,जो सो

vi प्रश्न वाचक सर्वनाम=>जी सर नाम से प्रश्न का बोध होता है उसे प्रेस वाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे कौन, क्या

[3] विशेषण किसे कहते हैं भेद सहित वर्णन करें

=>वैसा प्रक्रिया जिससे संज्ञा सर्वनाम का विशेषण का अवलोकन किया जाता है उसे विशेषण कहते हैं।

# विशेषण चार प्रकार के होते हैं।

I गुणवाचक विशेषण=>वैसा विशेषण जिसमें संज्ञा का गुण दशा स्वभाव आदि का लक्षण प्रकट होता है उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं जैसे नया पुराना

ii संख्यावाचक विशेषण=>जिस शब्द से या विशेषण से संज्ञा का बोध होता है उसे संख्या वाचक विशेषण कहते हैं जैसे 30 दिन

iii परिमाण बोधन विशेषण=>जिस विशेषण से किसी वस्तु को नाप या ताल का बोध होता है उसे परिमाण बोधन विशेषण कहते हैं। जैसे 1 लीटर दूध , कुछ पानी

iv सार्वनामिक विशेषण=>वैसा विशेषण जो संज्ञा या सर्वनाम से पहले आता है उसे सार्वनामिक विशेषण कहते हैं। जैसे वह नौकरी, कैसा घर

[4] कारक किसे कहते हैं उसे भेद सहित बतलाएं।

=>संज्ञा या सर्वनाम जिस रूप से वक्त के अन्य शब्दों के साथ उनका संबंध सूचित होता है उसे कारक कहते हैं। जैसे राम ने

# कारक के आठ भेद होते हैं।

[5] संबंध किसे कहते हैं।

=>दो वर्णों के मेल से होने वाला विकार को संबंध कहती है।

जैसे की हिंदी व्याकरण वी ऑब्जेक्टिव वी सब्जेक्टिव मैट्रिक इंटर का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए क्योंकि इसमें सारा पीडीएफ ग्रुप में दिया जाता है तो आप लोग हमारे नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप से एक बार जरूर जुड़े।

Hello I am Bheem kumar from Gaya ( Bihar ) founder of blog toprojgar.com . has got over 3+ year of experience with Technology, Yojana, News, Board related Updates etc. She runs multiple online publication in India

Leave a Comment

यहां क्लिक करें और जाने!